Saturday, November 2, 2024
Homeउत्तराखण्डनैनीताल घूमने आए पर्यटको को टैक्सी चालकों ने पीटा

नैनीताल घूमने आए पर्यटको को टैक्सी चालकों ने पीटा

नैनीताल। बारापत्थर क्षेत्र में टैक्सी चालकों ने नैनीताल घूमने आए पर्यटकों के साथ जमकर मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया। जिसके बाद स्थानीय लोगों व अन्य पर्यटकों के द्वारा बीच-बचाव कर पर्यटको को बचाया। स्थानीय निवासी सैयद ने बताया कि पर्यटक अपनी गाड़ी से 12 पत्थर क्षेत्र से शहर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान कुछ टैक्सी चालक उनकी कार के आगे खड़े होकर उनको रोकने लगे तो पर्यटकों ने हॉर्न बजाकर कार के आगे से हटने के लिए कहा तो इतने में टैक्सी चालकों का पारा चढ़ गया और सभी ने नैनीताल घूमने आ रहे पर्यटकों की जमकर धुनाई लगा दी। जिसके बाद कुछ पर्यटकों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई तो कुछ लोगों को स्थानीय लोगों के द्वारा बीच-बचाव कर बचाया गया।वहीं जिस समय टैक्सी चालकों से मारपीट कर रहे थे तो वहां खड़े पुलिसकर्मी केवल मूकदर्शक बने रहे और किसी भी पुलिसकर्मी के द्वारा पर्यटकों की जान बचाने की जहमत तक नहीं उठाई। पर्यटकों के साथ भी मारपीट की घटना बारापत्थर चौकी से मात्र 10 कदम की दूरी पर भी इसके बावजूद भी नैनीताल की मित्र पुलिस ने पर्यटक को के साथ मारपीट का संज्ञान तक नहीं लिया जिसके बाद पर्यटक वापस दिल्ली लौट गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments