Wednesday, October 30, 2024
Homeउत्तराखण्डतकनीक: हाईटेक हैंडबैंड से होगी चारधाम यात्रियों की पहचान, पुलिस और संबंधित...

तकनीक: हाईटेक हैंडबैंड से होगी चारधाम यात्रियों की पहचान, पुलिस और संबंधित विभागों के पास होगी यात्री की सारी जानकारी

चारधाम यात्रियों के पंजीकरण के बाद पर्यटन विकास परिषद की ओर से काउंटर पर उन्हें हाईटेक हैंडबैंड दिया जाएगा, जो यात्री मोबाइल एप से अपना पंजीकरण कराएंगे उनके मोबाइल पर क्यूआर कोड आएगा। हैंडबैंड को स्कैन करते ही यात्रा प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभागों को यात्री की सारी जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। सोमवार को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर आयोजित समीक्षा बैठक में पर्यटन विकास परिषद के शोध अधिकारी एसएस सामंत ने नगर निगम सभागार में प्रोजेक्टर के माध्यम से पंजीकरण के बारे में प्रस्तुति दी। उन्होंने गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार को बताया कि पंजीकरण के बाद यात्रियों को एक हाईटेक हैंडबैंड दिया जाएगा। यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत की गई है। हैंडबैंड में यात्री का सारा विवरण फीड होगा, जैसे ही संबंधित विभाग के अधिकारी हैंडबैंड को स्कैन करेंगे यात्री की सारी जानकारी उनको मिल जाएगी। ऋषिकेश गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि सभी विभागों को अपने विभाग में चारधाम यात्रा को लेकर नोडल अधिकारी की तैनाती करनी होगी। वह अधिकारी ही चारधाम यात्रा प्रशासन से समन्वय बनाकर रखेगा। चिड़ियापुर बॉर्डर, नारसन बॉर्डर, आशारोड़ी बॉर्डर और कुल्हाल बॉर्डर सहित कुल 22 स्थानों पर यात्रियों के पंजीकरण के लिए कियोस्क मशीनें लगाई जाएंगी।
आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण रोकने के उपाय करने होंगे। यात्रा मार्ग पर ऑक्सीजन सिलिंडर और अन्य जरूरी दवाओं के साथ डॉक्टरों की तैनाती करनी होगी। उन्होंने कोटद्वार में भी पंजीकरण काउंटर खोलने के आदेश दिए।
अधिक दाम वसूलने पर लगाम लगाएगी संयुक्त टीम
ऋषिकेश गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने यात्रा मार्ग पर अधिक दाम वसूलने और मिलावट रोकने के लिए तीन विभागों की संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा सीजन में ज्यादा दाम वसूलने, मिलावट करने और कम सामान देने की शिकायतें आती हैं। इस समिति में खाद्य आपूर्ति विभाग, जिला खाद्य सुरक्षा विभाग और बाट माप विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। यह अधिकारी अपने क्षेत्रों में चारधाम यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले बाजारों में जाकर आकस्मिक जांच करेंगे।
बसों का इंतजाम करें परिवहन विभाग
गढ़वाल आयुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा के बसों की कमी न पड़े। वह स्थानीय बस मालिकों के साथ ही कुमाऊं के प्राइवेट बस मालिकों और रोडवेज अधिकारियों के साथ समंवय बनाकर रखें। ताकि जरुरत पड़ने पर तुरंत बसों की व्यवस्था की जा सकें।
जल संस्थान और सुलभ इंटरनेशनल करें बैठक
गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि चारधाम यात्रा शुरु होने के कुछ दिनों तक यात्रा मार्गों पर शौचालयों की स्थिति सही रहती है। करीब 15 दिन बाद शौचालयों की स्थिति खराब हो जाती है। कहीं पानी नव्हीं आने तो, कहीं सफाई कर्मचारियों की ओर से सफाई न करने की शिकायतें आती हैं। उन्होंने जल संस्थान और सुलभ इंटरनेशनल के अधिकारियों को निर्देशित किया वह बैठक कर आने वाली समस्याओं का समाधान निकालें।
जल्द लगेंगे वाटर एटीएम
चारधाम यात्रा मार्ग पर वाटर एटीएम लगाने के सवाल पर जल संस्थान मुख्यालय के अधिकारियों का कहना था कि यात्रा मार्ग पर जल्द ही वाटर एटीएम स्थापित किए जाएंगे। लेकिन यह वाटर एटीएम पर्वतीय जिलों की बजाय मैदानी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे।
बीकेटीसी को 800 बुकिंग मिली
बैठक में बदरी केदार मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि अभी तक समिति को करीब 800 बुकिंग मिली हैं। जिसमें करीब 2500 यात्री शामिल हैं।
यह अधिकारी रहे शामिल
डीएम देहरादून डॉ. आर.राजेश कुमार, डीएम टिहरी ईवा श्रीवास्तव, डीएम रुद्रप्रयाग मनुज गोयल, बीकेटीसी के सीईओ, बीडी सिंह, अपर आयुक्त एनएस क्वीरियाल, श्वेता चौबे, एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह, एसएसपी टिहरी नवनीत भुल्लर, आयुष अग्रवाल एसपी रूद्रप्रयाग, एडीएम वीर सिंह बुदियाल, एडीएम पौड़ी ईला गिरी, आरटीओ देहरादून दिनेश पठोई, एआरटीओ अरविंद पांडेय आदि उपस्थित थे।
पंजीकरण कराना जरूरी
चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को अपना पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। यात्रियों को https//registrationandtouristcare.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण कराना होगा। आफ लाइन पंजीकरण जरूर करवाएं। वेब पोर्टल, रजिस्ट्रेशन सेंटर, मोबाइल एप, यात्री मित्र के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है। हरिद्वार राही मोटल, लेकर संयुक्त बस अड्डा ऋषिकेश, गुरूद्वारा ऋषिकेश, बदरीनाथ मार्ग, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री मार्ग पर आफ लाईन पंजीकरण व्यवस्था है। वहीं केदारनाथ हेतु हेली पंजीकरण सेवा शुरू हो चुकी है। https://heliservices.uk.gov.in और श्री बदरीनाथ श्री केदारनाथ धाम के पूजाओं की आन लाइन बुकिंग htttps:// badrinath-kedarnath. uk.gov.in पर उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments