हल्द्वानी।एक बदमाश ने स्वयं को कंपनी का एजेंट बताकर व्यापारी से ठगी कर ली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित व्यापारी चंदन सिंह तड़ागी निवासी आरटीओ रोड का कहना है कि सोमवार सुबह करीब दस बजे उनके पास एक व्यक्ति आया। उसने अपना नाम सोनू बताया। आरोपी ने स्वयं को कंपनी का एजेंट बताते हुए कुछ सामान और ड्रीप फिज देने की बात कही। इसके एवज में उसने उनसे 13500 रुपये ले लिए। कुछ ही देर में आरोपी ने उन्हें दो टॉफी के डार पकड़ा दिए और ड्रीप फिज लाने की बात कहकर फरार हो गया। बताया कि वह एक घंटे तक आरोपी का इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं लौटा। उसके मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो वह बंद मिला। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।