Tuesday, December 10, 2024
Homeउत्तराखण्डडीएम-एसएसी ने मतगणना की व्यवस्थाएं परखीं

डीएम-एसएसी ने मतगणना की व्यवस्थाएं परखीं

जिला निर्वाचन अधिकारी विनय शंकर पाण्डेय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दृष्टिगत बीएचईएल सेक्टर-1 स्थित शिवडेल स्कूल, मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।
सोमवार को दोनों अधिकारियों ने शिवडेल स्कूल भवन के विभिन्न कक्षों में जनपद की ग्यारह विधान सभा सीटों की ईवीएम और पोस्टल बैलेट की मतगणना की व्यवस्थाओं का प्रत्येक कक्ष में जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना की व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। विनय शंकर पाण्डेय और डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने मतगणना स्थल पर स्टाफ, उम्मीदवारों के एजेंटों की एंट्री को लेकर भी जानकारी ली। मतगणना स्थल पर कहां पर पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी, किस क्षेत्र को जीरो जोन करना है, कहां-कहां साइनेज लगने हैं, मतगणना स्थल पर लाइटिंग की व्यवस्था तथा सुरक्षा-व्यवस्था आदि के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। दोनों अधिकारियों ने मतगणना स्थल पर बनाए गए सीसीटीवी निगरानी कक्ष का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व)बीर सिंह बुदियाल, सचिव हरिद्वार विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान, एमएनए दयानन्द सरस्वती, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण सुरेश तोमर, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव, खाद्य पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल सहित प्रशासन तथा पुलिस के संबंधित अधिकारीगण शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments