हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल(आईआईसी) की ओर से करियर के अवसर के रूप में उद्यमिता और नवाचार पर ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित की गई। जिमसें बतौर मुख्य वक्ता इनोवेशन हब हेड स्टार्ट नेटवर्क फाउंडेशन बेंगलुरू के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश चंद्र केष्टवाल ने स्टार्टअप और उद्यमिता के संबंध व महत्व के के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में स्टार्टअप की बहुत सारे संभावनाएं हैं। मौके पर उन्होंने सरकार द्वारा जारी की गई सोलर एनर्जी पालिसी, टूरिज्म पॉलिसी, मुख्यमंत्री स्वरोजगार पालिसी, ऑर्गेनिक अर्थात फार्मास्युटिकल्स पॉलिसी के साथ ही सेब व राजमा की खेती आदि के बारे में भी बताया। कहा युवाओं की मदद करने के लिए स्टार्टअप एक प्रभावी योजना है। स्टार्टअप का मुख्य उद्देश्य व्यापार और उद्यमिता में बढ़ावा देना है। जिससे देश में रोजगार और नौकरी का बढ़ावा हो। पैनल सेशन में प्रतिभागियों ने स्टार्टअप को लेकर कई प्रश्न भी पूछे। मौके पर संयोजक डॉ. हीरालाल यादव, आईआईसी के उपाध्यक्ष डॉ. आलोक सागर गौतम, डॉ. सुधीर कुमार चतुर्वेदी, डा.आरएस नेगी, छात्र सदस्य निखिल, महावीर प्रसाद, करन सिंह, संजीव सिंह रावत, प्रवीण कुमार, अंशु देवली, प्रद्युम्न गोसाई आदि मौजूद रहे। संचालन अक्षिता अग्रवाल, धन्यवाद ज्ञापित डॉ. विनीत कुमार मौर्या ने किया।
उत्तराखंड में स्टार्टअप की अपार संभावनाएं
RELATED ARTICLES