Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तराखण्डउत्तरायणी में सरयू नदी पर बने झूला पुल में बंद रहेगा आवागमन

उत्तरायणी में सरयू नदी पर बने झूला पुल में बंद रहेगा आवागमन

बागेश्वर। डीएम और उत्तरायणी मेला संरक्षक अनुराधा पाल ने बुधवार को मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ठंड को देखते हुए सांस्कृतिक पंडाल को वाटर प्रूफ बनाने को कहा। मेले के दौरान सरयू पर बने 100 साल से अधिक पुराने झूला पुल को सुरक्षा की दृष्टि से बंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने मेले के दौरान लेजर शो का आयोजन कराने की बात कही। डीएम पाल ने मेला क्षेत्र सरयू बगड़, घाट और नुमाइशखेत मैदान का स्थलीय निरीक्षण कर सांस्कृतिक पंडाल, विकास प्रदर्शनी, दुकानों का ले आउट प्लान देखा। बागनाथ मंदिर घाट के सामने की दीवार और घाटों की सफाई, सफेदी कराने और सरयू-गोमती पुल पर अस्थायी पुलों का निर्माण जल्द कराने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद डीएम पाल ने नगरपालिका में मेला समिति की बैठक लेकर सभी समितियों को अपनी-अपनी तैयारियां जल्द पूरी करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस बार सरयू घाट पर शाम को होने वाली आरती के साथ ही भव्य दीपोत्सव और लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। नगरपालिका/मेलाध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने कहा कि 14 से 24 जनवरी तक होने वाले मेले के सफल संचालन के लिए समितियों का गठन किया जा चुका है। 14 जनवरी को सुबह 11 बजे तहसील परिसर से नुमाइशखेत तक सांस्कृतिक झांकी निकाली जाएगी। दोपहर दो बजे 2:00 बजे मेले का विधिवत शुभारंभ होगा। एसडीएम/मेलाधिकारी हरगिरी ने कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। नरेंद्र सिंह खेतवाल, दलीप खेतवाल, जयंत भाकुनी, भुवन कांडपाल, किशन सिंह मलड़ा, रणजीत बोरा, इंद्र सिंह परिहार ने भी अपने विचार रखे। वहां पर सभासद प्रेम सिंह हरड़िया, नीमा दफौटी, नीमा देवी, कैलाश राम आदि थे।
बैजनाथ में भी लगेगा उत्तरायणी मेला
गरुड़ (बागेश्वर)। उत्तरायणी मेला कमेटी की बैठक में तय किया गया कि उत्तरायणी मेला धूमधाम से मनाया जाएगा। मेला परिसर में दुकान लगाने वालों से कमेटी किसी प्रकार का टैक्स नहीं लेगी। मेला कमेटी के अध्यक्ष नवीन ममगई की अध्यक्षता में हनुमान मंदिर बैजनाथ में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मेला कमेटी 10 से 12 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलायेगी। वहां पर कोषाध्यक्ष शिव सिंह नेगी, उपाध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी, सुनील खोलिया, दयाल गिरी, पंकज सिंह आदि थे। बैठक के बाद मेला कमेटी का एक शिष्टमंडल एसडीएम गरुड़ से मिला और सहयोग मांगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments