लालकुआं(नैनीताल)। सेंचुरी पेपर मिल प्रबंधन के खिलाफ श्रमिकों का धरना जारी है। मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने श्रमिकों के आंदोलन को समर्थन दिया। सेंचुरी पेपर मिल श्रमिक निकाले गए श्रमिकों को बहाल करने की मांग को लेकर एक हफ्ते से आंदोलन कर रहे हैं। श्रमिकों को समर्थन देने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि सेंचुरी मिल प्रबंधन निकाले गए श्रमिकों से वार्ता कर उन्हें बहाल करे। उन्होंने राज्य सरकार को आड़े लेते हुए कहा कि प्रदेश में श्रमिकों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। राज्य सरकार श्रमिकों के लिए कोई ठोस नीति नहीं बना रही है। इस कारण मजदूर सड़कों पर धरना प्रदर्शन करने के लिए विवश हो रहे हैं। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद्र सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरेंद्र बोरा, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, किसान महासभा के नेता बहादुर सिंह जंगी, समाजसेवी हेमवती नंदन दुर्गापाल, जीवन कबड़वाल, हरीश चंद्र बमेटा, बालम सिंह, राकेश कुमार, वीरेंद्र सिंह, दीपक सिंह, उमेश चंद्र कबड़वाल, रमेश कुमार, श्रमिक भास्कर सुयाल, राजीव दुम्का आदि थे।
इनसेट
प्रदर्शनकारियों की सुरक्षा कर्मियों से हुई झड़प
लालकुआं। श्रमिकों को सेंचुरी पेपर मिल में बहाल करने की मांग कर रहे लोगों की मिल के सुरक्षा कर्मियों से झड़प हो गई। देर शाम मिल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजेश खत्री और सुरक्षा अधिकारी पीएस धोनी ज्ञापन लेने पहुंचे। श्रमिक मिल के वरिष्ठ अधिकारी को ज्ञापन देने की जिद पर अड़ गए। श्रमिक मिल के मुख्य द्वार से भीतर घुसने का प्रयास करने लगे। इस पर श्रमिकों और सुरक्षा कर्मियों के बीच धक्का मुक्की हो गई। बाद में मिल के प्रबंधक एसके बाजपेई मौके पर पहुंचने पर प्रदर्शनकारी शांत हुए। सेंचुरी मिल के एचआर हेड अरुण प्रकाश पांडे ने बताया कि प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रदर्शन के दौरान मिल के सुरक्षा अधिकारियों से अभद्रता की गई।
सेंचुरी मिल के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने समर्थन दिया।
RELATED ARTICLES