Friday, October 11, 2024
Homeउत्तराखण्डपोस्टल बैलेट की गणना ईवीएम की मतगणना से पूर्व होगी

पोस्टल बैलेट की गणना ईवीएम की मतगणना से पूर्व होगी

भारत निर्वाचन आयोग ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निग ऑफिसरों को मतगणना के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। मंगलवार को दिल्ली में बैठे आयोग के सदस्यों ने मतगणना कार्मिकों जिनमें सुपरवाइजर, काउटिंग असिस्टेंट, एआरओ एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों के कर्तत्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि आरओ अपने मतगणना क्षेत्र में पावर चैक अप, हाईस्पीड इन्टरनेट कनेक्शन, तकनीकी सूचना के साथ ही प्रत्याशियों के सम्बन्ध में सही-सही जानकारी भरें। इसमें गलती की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। बताया गया कि आरओ को सम्बन्धित हैंडबुक के दिशा निर्देश के अनुसार कार्य करना नितांत आवश्यक है। आयोग ने बताया कि पोस्टल बैलेट की गणना ईवीएम की मतगणना से पूर्व की जानी है, उसके बाद ही परिणाम की घोषणा की जाएगी। वर्चुअल बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक जोशी, जनपद के सभी आरओ सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments