Friday, October 11, 2024
Homeउत्तराखण्डबाजार में टैडी की कीमत 100 से लेकर 10 हजार तक

बाजार में टैडी की कीमत 100 से लेकर 10 हजार तक

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो चुकी है। बृहस्पतिवार को वीक का चौथा दिन है। वैलेंटाइन वीक में इस दिन को टैडी-डे के नाम से जानते हैं। टैडी-डे के दिन युवा एक-दूसरे को टैडी भेंट कर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं।
युवाओं के बीच टैडी की खरीदारी जोरों पर है। रुद्रपुर मुख्य बाजार के टैडी विक्रेता प्रतीक ने बताया कि दुकान में कई रंग और वैरायटी के टैडी उपलब्ध हैं जैसे कि रेड टैडी, पिंक टैडी, ब्राउन टैडी, ब्लू टैडी, व्हाइट टैडी आदि प्रकार के टैडी हैं। सभी रंग अलग-अलग भावनाओं पर आधारित हैं। बताया कि टैडी की मुख्य आयात बाहरी देशों से होती हैं। वहीं स्थानीय स्तर पर भी महिला समूहों के माध्यम से टैडी बनने लगे हैं। टैडी की अलग-अलग साइज व क्वालिटी के आधार पर इनके दाम तय होते हैं। बाजार में 100 रुपये से लेकर के 10 हजार रुपये से ऊपर तक के टैडी उपलब्ध है। बाजार में बुधवार से ही टैडी की खरीदारी के लिए भीड़ लगने लगी है। इससे युवाओं में टैडी की खासी दिलचस्पी का अंदाजा लगाया जा सकता है।
चॉकलेट की बिक्री में बढ़ोतरी आई धूम रुद्रपुर। बुधवार को वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट-डे था। इस दिन युवाओं के साथ-साथ बच्चों ने भी जमकर चॉकलेट खरीदा। वहीं अन्य किस्म की मिठाइयों की खरीद भी ज्यादा रही। बाजार में चॉकलेट अलग-अलग दामों के हिसाब से कई वैरायटी उपलब्ध हैं। विक्रेता अंकुर अग्रवाल ने बताया कि चॉकलेट की अच्छी ब्रिकी हुई है, साथ ही चॉकलेट केक की भी भारी बिक्री देखने को मिली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments