Saturday, November 16, 2024
Homeउत्तराखण्डआठ भर्तियों की रिपोर्ट आज आयोग अध्यक्ष को सौंपेगी समिति, इन परीक्षाओं...

आठ भर्तियों की रिपोर्ट आज आयोग अध्यक्ष को सौंपेगी समिति, इन परीक्षाओं का भविष्य होगा तय

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आठ भर्तियों के भविष्य की रिपोर्ट तैयार हो गई है। शुक्रवार को विशेषज्ञ समिति के सदस्य, आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे। स्नातक स्तरीय भर्ती, सचिवालय सुरक्षा सेवा संवर्ग सहित कई भर्तियों के पेपर लीक होने के बाद आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बची हुई आठ भर्तियों के भविष्य को लेकर पूर्व आईएएस एसएस रावत की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समिति का गठन किया था।
समिति ने आठों भर्तियों में पेपर लीक की आशंकाओं की पड़ताल की है। बृहस्पतिवार की देर रात तक आयोग के दफ्तर में समिति के सदस्य रिपोर्ट को अंतिम रूप देने में जुटे रहे। आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया को यह रिपोर्ट आज शुक्रवार को सौंपी जाएगी। आयोग अध्यक्ष मर्तोलिया ने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद इन भर्तियों पर आगे कोई निर्णय लिया जाएगा। इनमें एलटी भर्ती, उत्तराखंड वैयक्तिक सहायक भर्ती, कनिष्ठ सहायक, पुलिस रैंकर्स, वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक और मुख्य आरक्षी पुलिस दूरसंचार भर्ती शामिल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments