रानीखेत (अल्मोड़ा)। राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलखंड चार साल बाद फिर से शुरू हो गया है। विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने विद्यालय का संचालन शुरू कराया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह हरसंभव कार्य करेंगे। दोबारा विद्यालय शुरू होने का लाभ ग्रामीण नौनिहालों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से वह विद्यालय का सौंदर्यीकरण भी कराएंगे।
छात्र संख्या में कमी के चलते चार साल पहले उपराड़ी का राप्रावि पीपलखंड बंद कर दिया गया था। ग्रामीण बच्चों को प्राइमरी की शिक्षा लेने के लिए दूर दराज के क्षेत्रों में जाना पड़ रहा था। विधायक डॉ. नैनवाल की पहल पर फिर से विद्यालय का संचालन शुरू हो गया है। इसके लिए पूर्व ग्राम प्रधान प्रदीप बिष्ट सहित ग्रामीणों ने काफी प्रयास किए थे। विधायक ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को संस्कारों का भी ज्ञान देने का आह्वान किया। कहा कि विद्यालय का पुन: संचालन होने से इसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।
विधायक ने विद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए विधायक निधि से ढाई लाख देने की भी घोषणा की। ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत ने भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। बीडीसी सदस्य त्रिभुवन फर्त्याल ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व ग्राम प्रधान प्रदीप बिष्ट ने किया। वहां प्रमोद रावत, खजान चंद्र, ध्यान सिंह नेगी, शेर सिंह, देवेंद्र सिंह, खुशाल सिंह, पान सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
चार साल बाद फिर शुरू हुआ राजकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलखंड
RELATED ARTICLES