Saturday, January 11, 2025
Homeउत्तराखण्डसड़क पर पड़े गड्ढ़े बयां कर रहे ऐतिहासिक नगरी की दशा

सड़क पर पड़े गड्ढ़े बयां कर रहे ऐतिहासिक नगरी की दशा

अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय के मुख्य तिराहों सहित नगर के माल रोड पर सड़क डामर उखड़ने से बने गड्ढ़े लोगों की परेशानी का कारणबने हुए हैं। सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण दिन में कई बार लोगों को जाम से दो चार होना पड़ता है। ऐतिहासिक नगरी में देशऔर विदेश से काफी संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं। सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण पर्यटकों के साथ ही शहर केलोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
नगर की माल रोड कई प्रमुख मार्गों को जोड़ने के साथ ही बहुत सारे पर्यटक स्थलों को भी जोड़ती है। इस कारण इस सड़क पर रोजाना ही सैकड़ों वाहन का बोझ रोजना ही रहता है। सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण और सड़क किनारे खड़े अव्यवस्थित खड़े वाहनों के कारण सड़क पर जाम लगता रहता है, जिस कारण पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों को परेशान का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में तो इस खस्ताहाल हो चुकी सड़क से पैदल चलने वाले लोगों और दो पहिया वाहन चालकों के दुर्घटना होने का खतरा बना हुआ है। बरसात में इन गड्ढ़ों में पानी भर जाने से लोग अपने वाहनों को गड्ढ़ों से बच कर निकालनें की कोशिश करते हैं, जिससे सड़क पर जाम लग जाता है। जिला अस्पताल के समीप की सड़क, शिखर तिराहे सहित अनेक जगह पर सड़क क्षतिग्रस्त होने और पार्किंग व्यवस्था न होने से सड़क पर जाम लगता रहता है, जिससे पैदल चलने वाले लोगों के साथ ही दो पहिया और चौपहिया वाहन सवारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। रविवार को भी माल रोड़ में जाम के कारण पर्यटकों के साथ ही मरीज को ले जा रही एम्बुलेंस को भी काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा। जिससे मरीज के परिजनों को दिक्कतों कासामना करना पड़ा। संबंधित विभाग इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments