Friday, September 20, 2024
Homeउत्तराखण्डशिक्षक का स्कूटर देहरादून में और कश्मीर में कट गया चालान

शिक्षक का स्कूटर देहरादून में और कश्मीर में कट गया चालान

देहरादून स्थित घर में खड़े एक शिक्षक के स्कूटर का 600 किमी दूर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में चालान कट गया। चालान का मैसेज मिलने के बाद से शिक्षक हैरान है। उन्होंने पटेलनगर कोतवाली में इसकी शिकायत की है। पित्थूवाला निवासी सतीश भट्ट शिक्षा विभाग में बतौर शिक्षक कार्यरत हैं। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज आया।
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद मालूम चला कि श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में ट्रैफिक लाइट जंप करने के आरोप में उनका चालान कट गया। इसकी तिथि 19 फरवरी दर्शाई गई, जबकि इस दिन उन्होंने स्कूटर घर से बाहर नहीं निकाला था। शिक्षक सतीश भट्ट का कहना है कि उनका स्कूटर आज तक कश्मीर नहीं गया।
चालान कैसे कटा? इसका पता नहीं चला है। चालान का नंबर और उनके स्कूटर का नंबर एक है। एक बार 1000 रुपये और दो बार 500-500 रुपये का चालान कटने का मैसेज मिला है। सोमवार को उन्होंने पटेलनगर कोतवाली में शिकायत की। पुलिस अधिकारियों ने उन्हें एसपी के नाम शिकायत करने की सलाह दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments