Saturday, July 12, 2025
Homeउत्तराखण्डआज होगा नीट-यूजी मॉपअप राउंड में सीटों का आवंटन, उत्तराखंड में दो...

आज होगा नीट-यूजी मॉपअप राउंड में सीटों का आवंटन, उत्तराखंड में दो राउंड के बाद खाली पड़ी हैं सीटें

प्रदेश में दो राउंड के बाद खाली पड़ी एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर दाखिले के लिए सोमवार को मॉपअप राउंड काउंसिलिंग का सीट आवंटन होगा। एचएनबी मेडिकल विश्वविद्यालय ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। एचएनबी मेडिकल विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बताया कि नीट-यूजी दो चरण की काउंसिलिंग के बाद बची हुई सीटों के लिए छात्र आठ दिसंबर से 10 दिसंबर तक पंजीकरण, फीस और च्वाइस भरने का मौका दिया गया है। सोमवार को सीट आवंटन किया जाएगा। आवंटित सीटों पर छात्रों को 18 दिसंबर तक दाखिला लेना होगा। इसके बाद बची हुई सीटों के लिए 19 से 21 दिसंबर के बीच कॉलेजों में स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा। काउंसिलिंग के लिए मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में एमबीबीएस की दो, दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की तीन, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की चार, एसजीआरआर मेडिकल कॉलेज में 23, हिमालयन मेडिकल कॉलेज जौलीग्रांट में 14, गौतम बुद्धि मेडिकल कॉलेज देहरादून में 39, सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में बीडीएस की 43, उत्तरांचल डेंटल कॉलेज में बीडीएस की 63 सीटों पर दाखिले का मौका दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments