Monday, January 20, 2025
Homeउत्तराखण्डआजादी का जश्न मनाने बड़ी संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे पर्यटक,...

आजादी का जश्न मनाने बड़ी संख्या में सरोवर नगरी नैनीताल पहुंचे पर्यटक, होटल और पार्किंग पैक

सप्ताह के अंत में कई छुट्टियों और आजादी का पर्व मनाने के लिए नैनीताल में पर्यटकों की भीड़ जुटने लगी है। नगर के अधिकतर होटल और पार्किंग पैक हो गए। अचानक ट्रैफिक बढ़ने के नगर में जाम की स्थिति रही। नगर में शनिवार और रविवार को काफी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंच गए। पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारियों का कारोबार भी चल पड़ा है। रविवार को भी सुबह से शाम तक पर्यटकों की आवक जारी रही। इसके चलते सुबह से ही मालरोड समेत हल्द्वानी, कालाढूंगी और भवाली रोड में वाहनों का दबाव रहा। यातायात व्यवस्था बनाने में पुलिस को खासी मेहनत करनी पड़ी। पूरे दिन नगर की माल रोड, मल्लीताल बाजार, पंत पार्क, बैंड स्टैंड, भोटिया बाजार में सैलानी चहलकदमी करते नजर आए। पर्यटकों ने नौकायन का लुत्फ उठाया। वहीं देर शाम तक सैलानियों से माल रोड पैक हो गई।
पर्यटकों के वाहन रूसी बाईपास रोके
सभी पार्किंग स्थल फुल होने पर पुलिस ने रविवार को सुबह से ही रूसी बाईपास व नारायण नगर अस्थायी पार्किंग में सैलानियों के वाहनों को रोककर होटल व पार्किंग की बुकिंग देखकर ही नैनीताल में प्रवेश दिया गया। देर शाम तक रूसी बाईपास में लगभग एक हजार से ज्यादा वाहन रोके गए हैं। इस दौरान रूसी बाईपास में सैलानी नैनीताल तक वाहनों को ले जाने के लिए कई प्रयास करते नजर आए। कई सैलानी शटल सेेवा से नैनीताल तक चले गए लेकिन वहीं कई सैलानी नाराज होकर वापस हल्द्वानी की ओर चले गए।
माल रोड पर रेंगते रहे वाहन
नैनीताल में वाहनों की संख्या बढ़ने के चलते पार्किंग स्थल फुल हो गए जिसके चलते सुबह से ही नगर की मालरोड में वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे। वहीं नैनीताल पहुंचे सैलानियों को जब पार्किंग नहीं मिली तो उन्होंने सड़क के किनारे ही वाहन खडे़ कर दिए, जिसके चलते कई बार शहर में जाम लगता रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments