रानीपोखरी के भोगपुर में नवविवाहिता आरती की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी सास सहित दो लोग गिरफ्तार किए हैं। इन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
रानीपोखरी थानाध्यक्ष शिशुपाल सिंह राणा ने बताया कि तीन दिन पूर्व रानीपोखरी के भोगपुर में एक नवविवाहिता आरती की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। इसके बाद मृतका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति और देवर को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले में सास राजेश्वरी और मौसा चंद्रशेखर को भी अब गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां दोनों को जेल भेजा गया है। पूछताछ में चंद्रशेखर ने बताया कि शादी से पहले आरती के पति पवन रावत को भारतीय स्टेट बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत बताया गया था। लेकिन शादी तय होने के बाद हकीकत कुछ और निकली।
दहेज हत्या के आरोप में सास सहित दो गिरफ्तार
RELATED ARTICLES