Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डचौकी से दो किमी दूर मिला 57 दिन से लापता मोहन, रेल...

चौकी से दो किमी दूर मिला 57 दिन से लापता मोहन, रेल की पटरी पर पुलिस को इस हाल में मिला

परेशान परिजन 57 दिनों से लापता मोहन को ढूंढने के लिए दर-दर भटक रहे थे। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। कहीं कुछ पता नहीं चलने पर परिजनों ने उसे ढूंढकर लाने वाले को 51 हजार रुपये इनाम देने तक की घोषणा कर दी। शुक्रवार को हल्दूचौड़ चौकी से करीब दो किमी दूर किसी ने रेल पटरी पर बेसुध मोहन को देखा। परिजन जब मोहन से मिले तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने उसे ढूंढने वाले को इनाम की राशि भेंट की। धनपुर हल्दूचौड़ निवासी मोहन जोशी पुुत्र स्व. तारादत्त जोशी 29 सितंबर को घर से कहीं चले गए। परिजनों ने दो अक्तूबर को लालकुआं थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज कृपाल सिंह के नेतृत्व में गठित टीम गुमशुदा की तलाश में लगी थी।
काफी खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं लगा तो मोहन के भतीजे दीपक ने उन्हें ढूंढकर लाने वाले को 51 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी। बृहस्पतिवार को मोटाहल्दू निवासी नंदा बल्लभ पांडे लालकुआं गए थे। उनकी नजर हल्दूचौड़ चौकी से करीब दो किलोमीटर दूर रेल पटरी पर बेसुध पड़े मोहन पर गई। उन्होंने मामले की सूचना ग्राम प्रधान सीमा कीर्ति पाठक को दी और मोहन को अपनी गाड़ी से सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मोहन को देखकर परिजन खुश हो गए। उन्होंने मोहन को सकुशल घर पहुंचाने पर नंदा बल्लभ पांडे को इनाम स्वरूप 51 हजार रुपये का चेक सौंपा। इस दौरान प्रधान सीमा पाठक, विपिन जोशी, कीर्ति पाठक आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments