Friday, November 1, 2024
Homeउत्तराखण्डपूर्वोत्तर राज्यों को हर माह 12500 मीट्रिक टन चावल भेज रहा उत्तराखंड

पूर्वोत्तर राज्यों को हर माह 12500 मीट्रिक टन चावल भेज रहा उत्तराखंड

रुद्रपुर। चावल का कटोरा कहे जाने वाले ऊधमसिंह नगर में धान की बंपर पैदावार से सरकार के गोदाम भरे हुए हैं। इस साल करीब नौ लाख मीट्रिक टन धान की उपज हुई है। पूर्वोत्तर राज्यों को भी धान की आपूर्ति सरकार की ओर से की जा रही है। हर महीने 12500 मीट्रिक टन चावल पूर्वोत्तर को ट्रेन के माध्यम से भेजा जा रहा है। किच्छा बाईपास रोड पर भारतीय खाद्य निगम के गोदाम में पत्रकार वार्ता में मंडलीय प्रबंधक रोहित कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर के राज्य असम, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मणिपुर, अरुणांचल प्रदेश आदि में उत्तराखंड की ओर से चावल की रैक भेजी जा रही है। हरियाणा से उत्तराखंड को गेहूं की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि गोदामों में रखे अनाज को डिपो आनलाइन सिस्टम के माध्यम से निगरानी में रखा गया है जिसे कभी भी आनलाइन तरीके से चेक किया जा सकता है। इस मौके पर मैनेजर केशर सिंह पंवार, आरएस परिहार आदि मौजूद थे।
वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के तहत कर रहे हैं प्रयोग
रुद्रपुर। भारतीय खाद्य निगम के गोदाम परिसर में वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के माध्यम से एक प्रयोग किया जा रहा है। मोबाइल स्टोरेज यूनिट की स्थापना की गई है, जिसे सिंगापुर से मंगाया गया है। यहां 258 मीट्रिक टन गेहूं को एक साल के लिए स्टोर किया गया है। मंडलीय प्रबंधक ने बताया कि वर्ल्ड फूड प्रोग्राम में देखा जा रहा है कि मौसम का प्रभाव इस यूनिट पर कितना असर डालता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments