Thursday, September 25, 2025
Homeउत्तराखण्डउत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को बढ़ावा देने के...

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने ‘स्वदेशी अपनाओ’ अभियान को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी की नई दरों का किया प्रचार

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को देहरादून के कुँआवाला बाजार में “स्वदेशी अपनाओ” एवं जीएसटी की नई दरों के प्रचार-प्रसार हेतु जनजागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बाजार भ्रमण किया। मुख्यमंत्री ने दुकानदारों और स्थानीय नागरिकों से बातचीत करते हुए स्वदेशी उत्पादों के उपयोग के लाभ बताए और हाल ही में लागू की गई नई जीएसटी दरों की जानकारी साझा की। श्री धामी ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाना न केवल आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इससे स्थानीय कारीगरों, लघु उद्योगों और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि दैनिक जीवन में अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करें और विदेशी उत्पादों पर निर्भरता कम करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी दरों में किए गए संशोधन का उद्देश्य आम जनता की सुविधा और व्यापारिक गतिविधियों को सरल बनाना है। उन्होंने कहा कि पारदर्शी और सरल कर प्रणाली से प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जन-जागरूकता और लोगों की सक्रिय भागीदारी से ही “स्वदेशी अपनाओ” अभियान को व्यापक सफलता मिलेगी और राज्य की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। इस अवसर पर स्थानीय विधायक श्री बृजभूषण गैरोला भी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments