पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचने से शुरू हुआ सफर, आज बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैं शबाना आजमी
मुंबई | बॉलीवुड डेस्क:
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी आज भारतीय सिनेमा की एक मजबूत पहचान हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से वह मुकाम हासिल किया है, जिसका सपना हर कलाकार देखता है। एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने पेट्रोल पंप पर खड़े होकर कॉफी बेची थी और 30 रुपये की पहली कमाई की थी। आज वही शबाना आजमी 200 करोड़ रुपये की संपत्ति की मालकिन हैं और उनके नाम 5 नेशनल फिल्म अवॉर्ड दर्ज हैं।
🧬 कवि पिता और थिएटर आर्टिस्ट मां की बेटी
शबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर 1950 को हैदराबाद में हुआ था। उनके पिता कैफी आजमी मशहूर कवि और गीतकार थे, जबकि मां शौकत आजमी थिएटर की जानी-मानी अभिनेत्री थीं।
ऐसे रचनात्मक माहौल में पली-बढ़ीं शबाना बचपन से ही कला और अभिनय के प्रति आकर्षित थीं। उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे से अभिनय की शिक्षा ली।
☕ संघर्ष के दिनों की कहानी
अपने करियर की शुरुआत से पहले शबाना आजमी ने एफटीआईआई के एक चैरिटी इवेंट में हिस्सा लिया था। इस कार्यक्रम में उन्हें पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचनी पड़ी थी। उसी दिन उन्होंने अपनी जिंदगी की पहली कमाई — 30 रुपये — अर्जित की थी।
वह अनुभव भले छोटा था, लेकिन उनके लिए आत्मनिर्भरता और संघर्ष की सीख देने वाला साबित हुआ।
🎥 पहली ही फिल्म से मिला नेशनल अवॉर्ड
शबाना आजमी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1974 में निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म ‘अंकुर’ से की। यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सराही गई बल्कि आलोचकों ने भी उनके अभिनय की प्रशंसा की।
पहली ही फिल्म के लिए शबाना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इसके बाद उन्होंने ‘अर्थ’, ‘खंडहर’ और ‘पार’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली।
1982 से 1984 तक लगातार तीन साल उन्होंने नेशनल अवॉर्ड जीते, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
1999 में ‘गॉडमदर’ फिल्म के लिए उन्हें पांचवां नेशनल अवॉर्ड मिला।
🎭 150 से ज्यादा फिल्मों में निभाए दमदार किरदार
शबाना आजमी ने पांच दशकों से भी ज्यादा लंबे करियर में 150 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने न केवल हिंदी, बल्कि अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी बेहतरीन अभिनय किया।
उनकी फिल्मों में सामाजिक और मानवीय मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है।
शबाना सिर्फ एक कलाकार ही नहीं, बल्कि महिला अधिकारों की मुखर आवाज भी हैं। उन्होंने समाज में बदलाव के लिए अपने मंच का प्रभावी इस्तेमाल किया।
💍 निजी जीवन और संपत्ति
शबाना आजमी ने 1984 में मशहूर गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर से विवाह किया।
जावेद की पहली पत्नी हनी ईरानी थीं, जिनसे उन्हें दो संतानें — फरहान अख्तर और जोया अख्तर — हैं।
शबाना और जावेद ने अपने जीवन को कला, साहित्य और समाजसेवा को समर्पित किया।
कई मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, शबाना आजमी की कुल संपत्ति लगभग 200 करोड़ रुपये आंकी गई है। उनकी यह सफलता न केवल उनके अभिनय कौशल का प्रमाण है, बल्कि उनके संघर्ष और निरंतर प्रयासों की कहानी भी बयां करती है।
🌟 प्रेरणा का प्रतीक हैं शबाना आजमी
शबाना आजमी की जिंदगी इस बात का उदाहरण है कि अगर इंसान अपने सपनों के प्रति समर्पित रहे, तो किसी भी मुश्किल को पार कर सकता है।
पेट्रोल पंप पर कॉफी बेचने से लेकर भारतीय सिनेमा की “गॉडमदर” बनने तक उनका सफर हर उस कलाकार के लिए प्रेरणास्रोत है जो अपने जुनून पर विश्वास रखता है।