नैनीताल। नैनीताल और इसके आसपास के पर्यटक स्थलों में पार्किंग संबंधी दिक्कतों को उजागर करने के अमर उजाला की पड़ताल पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया और सोमवार को अफसरों संग रणनीति बनाई। उन्हांने कहा कि शहर में आए दिन जाम लगने से पर्यटकों और स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए चिड़ियाघर रोड स्थित छावनी परिषद की जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी।
अमर उजाला में 20, 21 और 22 अगस्त को पार्किंग के अभाव संबंधी खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की गई थीं। डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने छावनी परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से इस संबंध में वार्ता की। उन्होंने चिड़ियाघर रोड स्थित छावनी परिषद की भूमि पार्किंग निर्माण संबंधी औपचारिकताएं पूरी कर अनुमति दिलाने के निर्देश दिए। लोनिवि के अधिकारियों को मल्लीताल में अंडा मार्केट से चीना बाबा मंदिर तक रैंप बनाने संबंधी कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने प्राधिकरण सचिव और लोनिवि के अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर पार्किंग संबंधी कार्यों को शीघ्र पूरा करने के लिए कहा।
बैठक के दौरान लोनिवि के अधिकारियों ने डीएम को बताया कि मल्लीताल में मस्जिद के पीछे नाला नंबर 23 को कवर करते हुए मार्ग चौड़ीकरण का काम चल रहा है। बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी राहुल साह, नगर पालिका के ईओ अशोक कुमार वर्मा, सहायक अभियंता एलएम साह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
चिड़ियाघर रोड में छावनी परिषद की भूमि पर पार्किंग निर्माण की योजना
RELATED ARTICLES