दीपावली से पहले ही प्रदेश के छह शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर सामान्य से ऊपर चला गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार, उत्तराखंड के छह जिलों में सात स्थानों पर वायु की गुणवत्ता को परखा जा रहा है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राज्य के सात स्थानों पर दीपावली से सात दिन पहले और सात दिन बाद तक वायु की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। इसके लिए देहरादून में दो स्थानों (घंटाघर और नेहरू कॉलोनी), हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर, ऋषिकेश और हल्द्वानी में एक-एक स्थान पर 17 अक्तूबर से वायु की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी गई है, जो 30 अक्तूबर तक लगातार की जाएगी। अभी तक जो आंकड़े प्राप्त हुए हैं, उनके अनुसार देहरादून, हरिद्वार, काशीपुर, हल्द्वानी और रुद्रपुर में वायु प्रदूषण का स्तर एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) सामान्य से अधिक पाया गया है।
एक्यूआई का असर 0 से 50 सामान्य
51 से 100 सांस की तकलीफ से जूझ रहे लोगों को दिक्कत होती है।
101-200 अस्थमा और फेफड़ों की बीमारी से जूझ रहे लोगों के लिए खतरनाक
दिवाली से पहले ही मानकों से ऊपर पहुंचा प्रदूषण का स्तर, सात जगह शुरू हुई वायु प्रदूषण की जांच
RELATED ARTICLES