Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तराखण्डभाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर आंदोलनकारी शहीदों...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर आंदोलनकारी शहीदों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

देहरादून 1अक्टूबर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री महेंद्र भट्ट ने मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर आंदोलनकारी शहीदों को उनके सर्वस्व बलिदान पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर महात्मा गांधी को भी याद करते हुए कहा, उनके बताए रास्ते पर चलते हुए किसी ने सर्वोच्च बलिदान दिया तो वे इस नरसंहार के दिन पुलिस के अत्याचार से बलिदान हुए उत्तराखंडी थे। वे मर मिट गए लेकिन अहिंसा के पथ से डिगे नहीं और गांधी जयंती पर अपनी तरफ से की कलंक नहीं लगने दिया। राज्य आंदोलनकारियों की शहादत और अमिट योगदान पर निर्मित पृथक राज्य को अब हम सब मिलजुलकर आगे बढ़ा रहे हैं। कल वो दिन है, जब हम राज्य निर्माण के बलिदानी और वैचारिक इतिहास से प्रेरणा लेकर विकसित और समृद्ध उत्तराखंड निर्माण में अपनी अपनी भूमिका को हम, और बेहतर दृष्टि से निर्धारित करें। रजत जयंती वर्ष के अब तक के सफर में हम सबके सामूहिक प्रयासों से राज्य ने विकास के नए नए आयामों को छुआ है। अब हमे विकसित भारत निर्माण में अपने राज्य के योगदान को पहले अधिक क्षमता से संपादित करना है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments