Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तराखण्डसड़क हादसे में बैंक कर्मी की मौत

सड़क हादसे में बैंक कर्मी की मौत

हल्द्वानी। ड्यूटी कर हल्द्वानी से पंतनगर लौट रहे बैंककर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों का सौंप दिया। पंतनगर के जवाहरनगर स्थित डेरी फार्म नगला निवासी देवेंद्र सिंह (32) हल्द्वानी स्थित निजी बैंक में फील्डकर्मी के पद पर कार्यरत थे। करीब दो-तीन महीने पहले ही उनकी नौकरी लगी थी। परिजनों के मुताबिक, शुक्रवार शाम देवेंद्र ड्यूटी से घर लौट रहे थे। करीब साढ़े सात बजे वह जवाहरनगर और पंतनगर के बीच सड़क पर घायलावस्था में मिले। पास ही उनकी बाइक पड़ी थी। वहां से गुजर रहे उनके पड़ोसी जगदीश सिंह ने परिजनों का सूचित किया। पंतनगर में प्राथमिक उपचार के बाद परिजन देवेंद्र को सुशीला तिवारी अस्पताल ले आए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। देवेंद्र दो भाइयों में छोटा था। मां सरस्वती देवी व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments