-अगले 7 दिन तक चलेगा दिन-रात काम, यातायात डायवर्ट रखने के निर्देश
-आदेशों के उल्लंघन पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही
देहरादून: आईएसबीटी ड्रेनेज प्लान को लेकर डीएम सविन बंसल निंरतर मॉनिटिरिंग कर रहे हैं। डीएम ने विगत दिवस शहर में संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था तथा ठेकेदारों को धीमी कार्य प्रगति पर फटकार लगाते हुए कार्यों पर तेजी से कार्य के निर्देश दिए थे।
डीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इस वर्ष सीएम को आईएसबीटी पर जलभराव संकट को लेकर कोई विसिट ने करनी पड़े इससे पहले ही वर्षाकाल से पूर्व ड्रेनेज कार्यों को पूर्ण किया जाए। डीएम ने आईएसबीटी पर धीमी कार्य प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते कार्यों में आ रही रूकावटों के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। डीएम ने सख्त निर्देश दिए है कि मावश्रम,मटेरियल, मशीनरी को डबल करें, यह कार्य उनको मई से पूर्व मुक्कमल चाहिए। वर्षों से मानसून सीजन में नासूर बने आईएसबीटी चौक अब जलमग्न नहीं होगा इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य गतिमान हैं। अब रात दिन चलेगा इसके लिए डीएम ने आदेश जारी किये है।
आईएसबीटी क्षेत्र में जलभराव की समस्या के दृष्टिगत स्मार्ट सिटी द्वारा शिमला बाईपास से मुस्लिम बस्ती की ओर सीवर लाईन बिछाने का कार्य गतिमान है, साथ ही उच्च निदेशानुसार वर्ष 2015-16 में एडीबी द्वारा निर्मित सीवर लाईन जो कि वर्तमान में जल संस्थान पित्थूवाला खण्ड को हस्तांतरण है, जिनके द्वारा अनुरक्षण का कार्य कराया गया था जो लाईन आईएसबीटी से मुस्कान होटल प्वाईट पर चोक है जिस कारण जल संस्थान द्वारा सीवर का ओवरफ्लो ड्रेनेज में किया गया है, जिस कारण निकटवर्ती क्षेत्रो मे जलभराव एवं दुर्गध फैल रही है। उक्त समस्या के निस्तारण हेतु मुस्कान होटल के निकट की चोक को ठीक करने के साथ ही स्मार्ट सिटी द्वारा बिछाई जा रही ड्रेनेज लाईन (1600 एम०एम० व्यास) को शीघ्र बिछाने हेतु दिन रात कार्य किया जाना है। जिसके लिए शिमला बाईपास चौक से सेन्ट जूड चौक एवं आगे की ओर लगभग 300 मीटर लम्बाई तक यातायात डायवर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक यातायात को निर्देश शिमला बाईपास चौक से सेन्ट जूड चौक एवं आगे की ओर लगभग 300 मीटर लम्बाई तक यातायात डायवर्ट किये जाने हेतु 07 दिनो की अवधि तक सिंगल लेन को यातायात से मुक्त रखा जायेगा। अधिशासी अभियन्ता, लोनिवि पीआईयू उक्त 07 दिनो की अवधि में युद्ध स्तर पर कार्य करते हुऐ कार्य को पूर्ण करेंगे एवं दैनिक प्रगति रिपोर्ट से भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। अधीक्षण अभियंता यूपीसीएल को निर्देश उक्त क्षेत्र से सम्बन्धित विद्युत लाईनो का भूमिगतिकरण / पोल शिफ्टिंग का कार्य तत्काल प्रभाव से कराना सुनिश्चित करेंगे। अथवा वैकल्पिक मार्ग पर यातायात वाहनो की आवागमन हेतु सड़क को ड्रेसिंग करके सुचारू करेंगें।
अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान (पित्थूवाला खण्ड) उक्त क्षेत्र से सम्बन्धित सीवर लाईन/सीवर संयोजनो/ जलापूर्ति वितरण प्रणाली एवं संयोजनों को क्रियाशील रखना सुनिश्चित करेंगे साथ ही उक्त क्षेत्र से सम्बन्धित अपनी समस्त लाइनों को कियाशील रखना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही पीआईयू को समस्त आवश्यक अन्य सहयोग भी प्रदान करेंगे। सभी सम्बन्धित विभाग उक्त कार्य से सम्बन्धित क्षेत्र पर विभागीय उपयोगिताओ (यूटीलिटी) के विषय में भिज्ञ अधिकारियो की तैनानी 24×7 करना सुनिश्चित करेंगे।
उक्त क्षेत्र में जल भराव, जल निकासी अवरोध एवं सीवर ओवरफ्लो की समस्याएं जिससे संक्रामक रोगों /महामारी आदि से जनस्वास्थ्य को वर्तमान ग्रीष्मकाल में गम्भीर खतरा उत्पन्न हो रहा है जिसके दृष्टिगत पारित आदेश/समस्त निर्देशो का अनुपालन आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के दृष्टिगत त्वरित रूप से किया जाए।