Tuesday, December 3, 2024
Homeउत्तराखण्डआज उत्तराखंड में होंगे राहुल गांधी, किच्छा और हरिद्वार में कार्यकर्ताओं से...

आज उत्तराखंड में होंगे राहुल गांधी, किच्छा और हरिद्वार में कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड दौरे पर आ रहे राहुल गांधी आज शनिवार को 70 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं से वर्चुअली रूबरू होंगे। पहले वह कुमाऊं के किच्छा और बाद में हरिद्वार में वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। देर शाम उनका हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में शामिल होने का कार्यक्रम है।

हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में भाग लेंगे राहुल
राहुल गांधी पांच फरवरी को पंतनगर उतरेंगे, यहां से किच्छा पहुंचकर किसानों के साथ संवाद करेंगे। यहां से वह फिर पंतनगर एयरपोर्ट जाएंगे और जौलीग्रांट के लिए उड़ान भरेंगे। जौलीग्रांट से वह हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र स्थित नेहरू युवा केंद्र पहुंचेंगे, जहां से वह वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे। कार्यकर्ता सभी विधानसभा सीटों पर उनके कार्यक्रम से लाइव जुड़ेंगे। शाम को राहुल हरकी पैड़ी पर गंगा आरती में भाग लेंगे।
करीब एक लाख 40 हजार लोग जुड़ेंगे
महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि इस दौरान 70 विधानसभा क्षेत्रों में करीब एक लाख 40 हजार लोग इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियों के मद्देनजर शुक्रवार को प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से रोड शो के लिए भी अनुमति मांगी गई है। यदि अनुमति मिल जाती है तो वर्चुअल सभा के बाद एक रोड शो का भी आयोजन किया जाएगा।

हरिद्वार में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी
धर्मनगरी हरिद्वार में सुरक्षा व्यवस्था की कमान नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार को सौंपी गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मी मौजूद हैं। हरकी पैड़ी और कार्यक्रम स्थल पर राहुल गांधी के पहुंचने के दौरान कुछ समय के लिए यातायात रोका जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments