कर्णप्रयाग: उत्तराखंड में UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर युवाओं का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में, आज यूथ कांग्रेस ने प्रदेश महामंत्री संदीप कुमार के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए पुतला दहन किया।
प्रदर्शन के दौरान, प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट , ईश्वरी मैखुरी, संजय रावत, राजेश्वरी नेगी, मुकेश नेगी, और सुभाष रावत सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी ने एकजुट होकर सरकार से जल्द से जल्द दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और युवाओं को न्याय दिलाने की मांग की।
संदीप कुमार ने आरोप लगाया कि पेपर लीक मामले ने प्रदेश के लाखों युवाओं के भविष्य को अधर में लटका दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना सरकार की लापरवाही को दर्शाती है और जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।
यह विरोध प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि युवाओं में सरकार के प्रति गहरा रोष है और वे इस मुद्दे पर किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त करने को तैयार नहीं हैं।