Tuesday, October 14, 2025
Homeखेलऑनलाइन आवेदन करें: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए dbt.yas.sports.gov.in पर 28 अक्टूबर...

ऑनलाइन आवेदन करें: राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिए dbt.yas.sports.gov.in पर 28 अक्टूबर तक खुलेंगे विंडो, राष्ट्रपति देंगी पुरस्कार

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने मंगलवार को इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के लिये आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी और 28 अक्टूबर को आवेदन करने की आखिरी तारीख है। खेलों में उत्कृष्टता के लिये राष्ट्रपति हर साल ये पुरस्कार देती हैं लेकिन राष्ट्रपति भवन में होने वाले समारोह की तारीख अभी तक नहीं आई है। डोपिंग उल्लंघन के मामलों में सजा पा चुके खिलाड़ी तभी पुरस्कार के पात्र होंगे जब सजा की अवधि खत्म हो चुकी हो। मंत्रालय ने कहा, ‘‘निलंबन या सजा के दौरान की उपलब्धियां नहीं गिनी जायेंगी। जिस खिलाड़ी के खिलाफ जांच चल रही है या लंबित है, उसे भी पुरस्कार के योग्य नहीं माना जायेगा।’ भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त सचिव (खेल), निदेशक या उप सचिव (खेल) और खेल विभाग और कार्यकारी निदेशक (टीमें) या निदेशक (टीमें) आवेदन की छंटनी करेंगे। मंत्रालय ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के आवेदन और राष्ट्रीय खेल महासंघों और साइ की रिपोर्ट समिति के सामने रखी जायेंगी। सर्तकता, अनुशासन और डोपिंग के पहलुओं से वैध आवेदनों को ही चयन समिति के सामने रखा जायेगा।’’ मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के तहत 25 लाख रूपये नकद, एक पदक और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है। अर्जुन पुरस्कार के तहत 15 लाख रूपये नकद पुरस्कार दिया जायेगा। पात्र होने के लिए खिलाड़ी को पुरस्कार दिए जाने वाले वर्ष से पहले के चार वर्षों की अवधि में शानदार और सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन करना होगा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘एक जनवरी, 2021 से 31 दिसंबर 2024 तक की अवधि के ओलंपिक/ पैरालंपिक/ एशियाई/ राष्ट्रमंडलखेल/ चैंपियनशिप/ विश्व कप/ विश्व चैंपियनशिप और समकक्ष मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों पर विचार किया जाएगा। मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘योग्य खिलाड़ी, कोच और अन्य आनलाइन माध्यम से डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट डीबीटीवाईएएस स्पोटर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर 28 अक्टूबर तक आवेदन भेज सकते हैं।’’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments