काशीपुर। काशीपुर डिपो की बसों से एक्सपायर डेट के फर्स्ट एड बॉक्स बदले जा रहे हैं। आरएम कार्यालय से स्वीकृति के बाद 20 बसों को नए फर्स्ट एड उपलब्ध करा दिए गए हैं जबकि 20 और बॉक्स तैयार किए जा रहे हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा था। बसों में सीटें जहां-तहां से फटी हुई हैं और अधिकतर बसों में फर्स्ट एड बॉक्स तक उपलब्ध नहीं थे। अग्निशमन का कई बसों में कोई इंतजाम नहीं था। बसों में चालक की केबिन के पीछे बॉक्स में सुझाव पुस्तिका तक नहीं दिखाई देती है।
यात्रा के दौरान बसों में अचानक ब्रेक लगने या झटका लगने से यात्री के चेहरे अथवा शरीर में कहीं चोट आ जाए तो बसों में रूई पट्टी, डिटोल तक नहीं मिल पाता। अधिकतर बसों में किट में रखी दवाएं एक्सपायर डेट की होना पाई गईं। इस मुद्दे को अमर उजाला ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। डिपो प्रबंधन की ओर से काठगोदाम आरएम को पत्र भेजकर फर्स्ट एड बॉक्स बदलने की मांग की गई थी। शनिवार को वरिष्ठ केंद्र प्रभारी हरेंद्र नितवाल ने बताया कि स्वीकृति मिलने के बाद 40 नई फर्स्ट एड किटें खरीदी जा रही हैं। किट में बैंडेज, पट्टी, एक एंटीसेप्टीक लिक्विड, दवा के दो पत्ते और एक ट्यूब रखी गई है। नितवाल ने बताया कि किटों के लिए 4697 रुपये का सामान खरीदा जा चुका है। अभी 20 बसों के परिचालकों को बॉक्स उपलब्ध करा दिए गए हैं। शेष बीस और बॉक्स खरीदे जाएंगे।
काशीपुर डिपो की बसो से बदले फर्स्ट एड बॉक्स
RELATED ARTICLES