Thursday, December 5, 2024
Homeउत्तराखण्डखेल महाकुंभ में जीजीआईसी पंतनगर की छात्राओं ने जमाई धाक

खेल महाकुंभ में जीजीआईसी पंतनगर की छात्राओं ने जमाई धाक

पंतनगर/शांतिपुरी/खटीमा। राजकीय हाईस्कूल तुर्कागौरी में अंडर-14 व 17 आयु वर्ग की बालिकाओं के लिए खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। आदर्श जीजीआईसी पंतनगर की छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी धाक जमाई है। विद्यालय की छात्रा सोनम कुमारी 100 मीटर दौड़, लंबी कूद में प्रथम रहीं। गोला फेंक में योगिता थापा (अंडर-14), ऊंची कूद में मंजू जीतीं।
सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शांतिपुरी के खेल प्रशिक्षक किरन कश्यप के नेतृत्व में हिमांशु कुनियाल, अंजलि गोस्वामी, पूजा कांडपाल अंडर 17 वर्ष वॉलीबाल में द्वितीय रहीं। प्रधानाचार्य ललित प्रसाद तिवारी ने भी इन बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कहा कि खेलों से बेहतर कॅरिअर बनाया जा सकता है। खटीमा के शारदा स्टेडियम गोसीकुआं भट्टा में आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद महाकुंभ में स्कॉलर गुरुकुल एकेडमी चकरपुर का दबदबा रहा। वहां सौरभ चंद ने ऊंचीकूद, लंबीकूद जीती। 600 मीट में लव कुमार जीते। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडी समिति चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत, विद्यालय प्रबंधक रमेश जोशी, प्रधानाचार्य भावना जोशी ने विजेता बच्चों को बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments