Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तराखण्डनकल मामले पर SIT का बड़ा कदम: इच्छुक अभ्यर्थी, अभिभावक और कोचिंग...

नकल मामले पर SIT का बड़ा कदम: इच्छुक अभ्यर्थी, अभिभावक और कोचिंग संचालक साझा कर सकेंगे अपनी शंकाएं व जानकारी

देहरादून:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की स्नातक स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा 2025 में कथित नकल के आरोपों की गंभीरता से जांच जारी है। इसी क्रम में शासन ने 24 सितम्बर को विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया था, जिसने जांच की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। एसआईटी ने परीक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी जुटाने और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जन संवाद बैठकों का आयोजन तय किया है। इसके तहत 27 सितम्बर को हरिद्वार कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक तथा 29 सितम्बर को टिहरी गढ़वाल कलेक्ट्रेट सभागार में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक बैठकें होंगी। इन संवाद बैठकों में इच्छुक अभ्यर्थी, उनके अभिभावक, कोचिंग संस्थान संचालक और आमजन शामिल होकर परीक्षा से संबंधित अपनी शंकाएँ, प्रश्न व उपलब्ध जानकारी साझा कर सकते हैं। साथ ही कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस प्रकरण पर प्रत्यक्ष रूप से SIT से संवाद कर सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments