Sunday, August 17, 2025
Homeउत्तराखण्डनमामि गंगे इकाई ने चलाया जागरूकता अभियान

नमामि गंगे इकाई ने चलाया जागरूकता अभियान

गोपेश्वर: चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में सोमवार को गंगा नदी के संरक्षण, स्वच्छता एवं भारतीय वैदिक परंपरा के प्रति जनमानस में जागरूकता एवं संचेतना विकसित करने के उद्देश्य से महाविद्यालय गोपेश्वर की नमामि गंगे इकाई ने गोपीनाथ मंदिर के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व विशेष जन-जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में योगाभ्यास करवाते हुए प्रशिक्षक रघुवीर बर्त्वाल ने कहा कि वर्तमान समय की भाग दौड़ के जीवन चक्र में योग जरूरी है। जिससे आदमी तनाव से दूर रह सके। उन्होंने कहा कि योगाभ्यास से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। महाविद्यालय के इतिहास विभाग के डॉ. एसएस रावत और अंकित आर्य ने नदी घाटी सभ्यता, गंगा नदी के उद्गम तथा गंगा की वर्तमान की स्थिति, उसके संरक्षण को लेकर चर्चा की।

मुख्य अतिथि निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्त्वाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति वैदिक काल से ही समृद्ध रही है, जिसे आज के परिपेक्ष में जानने, समझने और उसका उन्नयन करने की आवश्यकता है। इस मौके पर वेदाचार्य महादेव भट्ट, डॉ. राहुल, एचपी मंमगाई, प्रो. स्वाति नेगी, डा. सबज कुमार सैनी, डॉ. विधि ढौंडियाल, महेंद्र रावत, संजय कुमार, डॉ. चंद्रावती जोशी, डॉ. सरिता पवार, डॉ. श्याम लाल बाटियाटा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments