Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्डपति के वियोग में पत्नी ने दी जान

पति के वियोग में पत्नी ने दी जान

हल्द्वानी। पति के शव को देखकर पत्नी वियोग नहीं सहन कर सकी। सात साल की बेटी को छोड़कर पत्नी ने कमरे में फांसी लगा ली। पड़ोस के लोगों ने उसे फंदे से नीचे उतारकर बचा लिया था लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान महिला ने रात में दम तोड़ दिया।
बागेश्वर जिले के भिलखेत निवासी राजेंद्र सिंह धपोला लापता हो गए थे। तीन दिन बाद उनका शव गांव के बाहर जंगल में पेड़ से लटका मिला। गांव के लोग शव को लेकर घर आए तो पत्नी सुनीता धपोला सदमे में आ गई। सात साल की बेटी को छोड़कर महिला ने कमरा बंद कर पंखे से फांसी लगा ली। पड़ोस के लोगों ने शक होने पर दरवाजे की कुंडी तोड़ी और महिला को फंदे से नीचे उतारकर जान बचाई। गांव के लोगों ने पहले उसका जिला अस्पताल बागेश्वर में उपचार कराया। हालत खराब होने पर तीन दिन पहले उसे परिजनों ने एसटीएच में भर्ती कराया। मंगलवार की रात महिला ने दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। परिजनों का कहना था कि राजेंद्र खेती का काम करते थे। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। पुलिस को घटना के कारणों का पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments