Wednesday, December 25, 2024
Homeउत्तराखण्डहफ्ताभर की तैयारी के बाद भी नैनीताल, बरेली और रामपुर रोड हुआ...

हफ्ताभर की तैयारी के बाद भी नैनीताल, बरेली और रामपुर रोड हुआ जाम

हल्द्वानी। दिवाली पर जाम की परेशानी से निबटने के लिए पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। कुछ स्थलों पर उसका असर तो दिखा लेकिन अधिकांश स्थलों और बाजारों में रूट प्लान पूरी तरह फ्लाप दिखा। रूट प्लान की वजह से कई जगह रोके गए वाहनों और जाम की वजह से महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों को खासी परेशानी हुई। उन्हें कई किमी तक पैदल चलना पड़ा। जाम की वजह से भी उन्हें खासी दिक्कतें हुईं। पुलिस फोर्स की कमी की वजह से भी ट्रैफिक प्लान को संचालित करने के लिए तैनात पुलिस कर्मियों को भी दिक्कतें हुईं।
दिवाली और धनतेरस के मौके पर शहर के मुख्यमार्ग जाम की चपेट में न आ सकें। राहगीरों और बाजार पहुंचने वाले खरीदारों को जाम से न जूझना पड़े, इसके लिए नैनीताल पुलिस ने एक हफ्ता पहले से ही ट्रैफिक प्लान करना तैयार कर लिया था। मामला बाजार की भीड़ से जुड़ा था तो पुलिस ने भी बड़े स्तर पर तैयारी की और बाजारों के अंदर जाने वाले मार्गों को पूरी तरह से वाहनों के लिए प्रतिबंधित कर दिया। इस व्यवस्था का असर बाजारों पर तो दिखाई दिया लेकिन कई जगह बाजार से कुछ ही दूरी पर पूरी ट्रैफिक व्यवस्था फेल हो गई। नैनीताल रोड से हल्द्वानी बाजार की तरफ आने वाले वाहनों को एसडीएम कोर्ट के पास से डीआईजी कार्यालय होते हुए निकाला गया। कालाढूंगी मार्ग की तरफ बेस अस्पताल के ओर आने वाले वाहनों को ओके होटल चौराहे से डायवर्ट करने का रास्ता दिया गया और यहीं व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। एसडीएम कोर्ट और डीआईजी कैंप कार्यालय वाले मार्ग पर लोड ज्यादा और जगह कम होने की वजह से नैनीताल रोड पर दिन भर जाम लगता रहा।ओके होटल से लेकर सिंधी चौराहा तक वाहनों के पहिये थमे रहे। रामपुर रोड में टीपीनगर चौराहा और मंडी बाईपास की तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगीं रहीं और राहगीर जाम से जूझते रहे।
बाजारों में कुछ हद तक सफल रहा रूट डायवर्जन
भले ही शहर के बाहरी मुख्यमार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था चरमराई लेकिन शहर के बाजारों में ट्रैफिक प्लान कुछ हद तक कामयाब रहा और उसके साथ ही पुलिस व्यवस्था भी दुरुस्त रही। बाजार के अंदर वाहनों की नो एंट्री का पूरी तरह से पालन किया गया। पुलिस की चौकसी से बाजार में भीड़ होने के साथ-साथ किसी भी तरह कोई आपत्तिजनक वारदात के होने की कोई सूचना सामने नहीं आई।
पुलिस फोर्स पर्याप्त हो तो आसान हो जाता रूट डायवर्जन संभालना
जिले की ज्यादातर फोर्स वीवीआईपी ड्यूटी में जिले से बाहर गई हुई है। इसके चलते शहर में लागू रूट डायवर्जन और कानून व्यवस्था को संभाला मुश्किल हो रहा है। इसके बाद भी मौजूदा फोर्स से ही शहर में व्यवस्था को सुचारु रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। पर्याप्त पुलिस फोर्स होती तो शायद रूट डायवर्जन और ट्रैफिक प्लान को दुरुस्त रखने में काफी मदद मिलती और जाम की परेशानी भी शायद न पैदा होती।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments