Saturday, January 24, 2026
Homeउत्तराखण्डभिक्षावृत्ति करते पाए जाने पर बल्लुपुर चौक से 03 तथा आईएसबीटी से...

भिक्षावृत्ति करते पाए जाने पर बल्लुपुर चौक से 03 तथा आईएसबीटी से 01 बच्चे को रेस्क्यू किया

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति लिप्त बच्चों को निरंतर रैस्क्यू किया जा रहा है। बच्चें भिक्षावृत्ति करते न दिखे इसके लिए पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं, जब तक नए वाहन नही मिल जाते हैं तब तक व्यवस्था के तहत् वाहन से बच्चों का रेस्क्यू किया जा रहा हैं, तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी के अधीन होमगार्ड तैनात किये गए हैं जो भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए बच्चों को रेस्क्यू करते हैं।

आज भिक्षावृत्ति में लिप्त तीन बालिकाओं को बल्लूपुर चौक से चाइल्ड हेल्पलाइन देहरादून,सीडब्लूसी, प्रोबेशन टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों की जीडी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर बालिकाओं को बालिका निकेतन में रखवाया गया।

वंही कल शाम आईएसबीटी पुल के नीचे एक बालिका को भिक्षावृत्ति करते हुए पाया गया बालिका को पुलिस और चाइल्ड हेल्पलाइन सदस्य टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया है सीडब्लूसी के आदेश नुसार और जीडी करवाकर शिशु निकेतन रखवा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments