Saturday, November 30, 2024
Homeउत्तराखण्डकाशीपुर बाईपास के चौड़ीकरण में लाइन शिफ्टिंग के लिए 1.67 करोड़ जारी

काशीपुर बाईपास के चौड़ीकरण में लाइन शिफ्टिंग के लिए 1.67 करोड़ जारी

रुद्रपुर। काशीपुर बाईपास के चौड़ीकरण के लिए फिर से कसरत शुरू हो गई है। शासन ने जल संस्थान की पाइपलाइन और ऊर्जा निगम की लाइन शिफ्टिंग के लिए एक करोड़ 67 लाख रुपये जारी किए हैं। लाइन शिफ्टिंग के लिए लोक निर्माण विभाग जल्द सर्वे शुरु करेगा। इस मुद्दे को स्थानीय विधायक ने विधानसभा में उठाया था।
शनिवार को विधायक शिव अरोरा ने कैंप कार्यालय में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि राज्य योजना के तहत मंजूर कार्यों को जल्द शुरू किए जाएं। कहा कि बहुत बड़ी आबादी रोजाना गाबा चौक से डीडी चौक तक इस मार्ग का उपयोग करती है। इस सड़क के किनारे स्कूल होने से जाम की स्थिति के साथ ही आए दिन हादसे होते हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को चौड़ीकरण के प्रस्ताव को पुनर्जीवित करने के लिए लिखित पत्र दिया था और सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम से भी मुलाकात की थी। कहा कि शासन ने पेयजल और बिजली की लाइनों को हटाने में होने वाले शुरुआती कार्य के लिए दोनों विभाग को एक करोड़ 67 लाख की धनराशि जारी कर दी है। सड़क का चौड़ीकरण होने पर क्षेत्रवासियों को जाम से निजात मिलेगी। बैठक में लोनिवि के अधिशासी अभियंता विनोद डोबरियाल और अन्य अधिकारी थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments