Sunday, July 27, 2025
Homeउत्तराखण्डएक रुपये में एक किलो मंडुवा…मंत्रिमंडल में उत्तराखंड मिलेट मिशन योजना को...

एक रुपये में एक किलो मंडुवा…मंत्रिमंडल में उत्तराखंड मिलेट मिशन योजना को मिली मंजूरी

मोटे अनाजों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पहली बार उत्तराखंड मिलेट मिशन को हरी झंडी दे दी है। अंत्योदय योजना में हर राशन कार्ड पर एक किलो मंडुवा एक रुपये में मिलेगा। इस योजना को देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार व नैनीताल जिले में शुरू किया जाएगा। योजना में मंडुवे (कोदा) का उत्पादन और मार्केटिंग को बढ़ावा देने के लिए 73 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है।
केंद्र सरकार ने बजट में श्री अन्न योजना की घोषणा की है। इससे मोटे अनाजों को बढ़ावा मिलेगा। प्रदेश में उत्तराखंड के पारंपरिक अनाज मंडुवा, झंगोरा को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड मिलेट मिशन लागू किया जाएगा। मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। योजना के तहत सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों से मंडुवा 35.78 रुपये प्रति किलो खरीदा जाएगा। 73 करोड़ की राशि में से 53 करोड़ कृषि विभाग और 20 करोड़ की राशि सहकारी समितियों को दिया जाएगा। इसके अलावा मिड डे मील में भी झंगोरा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments