बागेश्वर। डीएम अनुराधा पाल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण कराने को कहा। विद्यालयों में रोस्टर के अनुसार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। जिला कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम पाल ने गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच, टीकाकरण कर समय पर जरूरी दवा देेने कहा। गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराने और हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व नजदीकी अस्पताल में अनिवार्य रूप से भर्ती करने के निर्देश दिए। कोविड के नए स्वरूप को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। प्रभारी सीएमओ डॉ हरीश पोखरिया ने मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। वहां पर सीडीओ संजय सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. एनएस टोलिया, सीईओ जीएस सौन, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास अनुलेखा बिष्ट, डॉ. प्रमोद जंगपांगी, डॉ. रीमा उपाध्याय आदि मौजूद रहे।
खाद्य पदार्थों की अधिक से अधिक की जाए सैंपलिंग
बागेश्वर। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने सुरक्षित भोजन एवं स्वस्थ आहार समिति की बैठक लेते हुए खाद्य विभाग से दुकानों का निममित निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों की अधिक से अधिक सैंपलिंग करने को कहा। मिठाइयों में बेस्ट बिफोर तिथि अनिवार्य रूप से अंकित कराने के निर्देश दिए। जिला अभिहित अधिकारी डॉ. प्रकाश फुलारा ने बताया कि जिले में 703 रेस्टोरेंट, होटल के लाइसेंस सक्रिय हैं। पिछले सप्ताह लाइसेंस पंजीकरण मेला लगाकर 104 नए रजिस्ट्रेशन कराए गए। फूड सेफ्टी वैन के माध्यम से 141 सैंपल लिए गए और छह जागरूकता शिविर लगाकर लोंगो को जागरूक भी किया गया। बैठक में सीडीओ संजय सिंह, सीओ एसएस राणा, सीईओ जीएस सौन, महाप्रबंधक जीपी दुुर्गापाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन आदि मौजूद रहे।
गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत पंजीकरण कराएं
RELATED ARTICLES