Tuesday, May 13, 2025
Homeउत्तराखण्डअल्मोड़ा में 47 परीक्षा केंद्रों में 10203 युवा देंगे पटवारी, लेखपाल की...

अल्मोड़ा में 47 परीक्षा केंद्रों में 10203 युवा देंगे पटवारी, लेखपाल की परीक्षा

अल्मोड़ा। जिले के 47 केंद्रों में आठ जनवरी को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) भर्ती परीक्षा होगी। इसके लिए 10,203 युवा पंजीकृत हैं। इसकी तैयारियों में प्रशासन जुट गया है। राजस्व उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए एडीएम सीएस मर्तोलिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जिले में जिला मुख्यालय, रानीखेत, सोमेश्वर, द्वाराहाट सहित कई स्थानों पर भर्ती के लिए 47 केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को सौंपी गई है जिनकी तैनाती हो चुकी है। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा केंद्रों में बिजली, पानी आदि अन्य जरूरी व्यवस्थाएं समय पर दुरुस्त करने के निर्देश दिए। परीक्षा के दौरान सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए सीईओ कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाने के लिए कहा। बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन, एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान, सीईओ सत्यनारायण सहित अन्य अधिकारी और आयोग के प्रतिनिधि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments