Wednesday, November 27, 2024
Homeउत्तराखण्डडीन वेटरिनरी से 11 घंटे पूछताछ, आवास व कार्यालय भी खंगाले

डीन वेटरिनरी से 11 घंटे पूछताछ, आवास व कार्यालय भी खंगाले

पंतनगर। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पशु चिकित्सा विज्ञान महाविद्यालय के डीन डॉ. एनएस जादौन दरोगा भर्ती प्रकरण में नामजद हैं। बुधवार को सर्च वारंट लेकर सीओ दीपशिखा अग्रवाल के नेतृत्व में विजिलेंस की आठ सदस्यीय टीम पंतनगर पहुंची। टीम ने लगभग आठ घंटे तक डॉ. जादौन से पूछताछ की। उनके आवास, कार्यालय, विभाग और भर्ती सेल की तलाशी लेकर साक्ष्य जुटाए। टीम करीब 11 घंटे तक पंतनगर में ही रही। बुधवार सुबह करीब नौ बजे विजिलेंस की आठ सदस्यीय टीम डॉ. जादौन के फूलबाग स्थित आवास पहुंची जहां डॉ. जादौन नहीं मिले। बुलाने पर आवास पर पहुंचे डॉ. जादौन से टीम ने दोपहर करीब दो बजे तक लंबी पूछताछ की। टीम ने पूरे घर की तलाशी सहित कई फाइलें व पत्रावलियां अपने कब्जे में लीं। दोपहर दो बजे टीम डॉ. जादौन को लेकर महाविद्यालय के डीन कार्यालय व सर्जरी विभाग में पहुंची। यहां भी पूछताछ, तलाशी और साक्ष्य जुटाने का सिलसिला शाम पांच बजे तक चला। इसके बाद डॉ. जादौन को महाविद्यालय में छोड़कर टीम लैंबर्ट स्क्वायर स्थित भर्ती सेल के कार्यालय पहुंची। यहां रात करीब आठ-साढ़े आठ बजे तक विजिलेंस टीम रुकी और दस्तावेज खंगालकर साक्ष्य संकलित किए।
यह है पूरा मामला
पंतनगर। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की जांच के दौरान प्रदेश की अन्य भर्ती परीक्षाओं में भी धांधली उजागर हुई है। इनमें वर्ष 2015 में पंतनगर विवि की टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी की ओर से कराई गई पुलिस विभाग में 339 दरोगाओं की सीधी भर्ती भी शामिल है। मामले में शासन ने बीती आठ सितंबर को विजिलेंस जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद 13 सितंबर को एसपी विजिलेंस प्रह्लाद मीणा के नेतृत्व में पंतनगर पहुंची आठ सदस्यीय टीम ने कुलपति से मुलाकात के बाद भर्ती सेल (पूर्व में टेस्ट एंड सेलेक्शन कमेटी सेल) में इस भर्ती से जुड़े दस्तावेज खंगाले। इस परीक्षा की ओएमआर शीट जला दी गई थीं जबकि उससे पूर्व की भर्ती परीक्षाओं की ओएमआर शीटें उपलब्ध पाई गईं लेकिन फिर भी विजिलेंस को दरोगा भर्ती में धांधली से जुड़े महत्वपूर्ण सबूत हाथ लग गए थे। पूर्व में एसटीएफ की ओर से गिरफ्तार विवि के सेवानिवृत्त सहायक संस्थापनाधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने भी यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षाओं की धांधली में शामिल अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम उजागर किए थे। इस आधार पर विजिलेंस ने आठ अक्तूबर को शासन से अनुमति मिलने के बाद पंत विवि के डीन वेटरिनरी डॉ. एनएस जादौन और पूर्व सहायक संस्थापनाधिकारी दिनेश चंद्र जोशी सहित 12 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। सर्च वारंट के साथ विजिलेंस की टीम ने डॉ. जादौन से पूछताछ के अलावा उनके आवास, कार्यालय, भर्ती सेल में पूरे दिन छानबीन की है। इसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। इन दस्तावेजों की जांच, पड़ताल की जाएगी। इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। – प्रह्लाद मीणा, एसपी विजिलेंस, कुमाऊं मंडल, नैनीताल।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments