हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में ओपीडी में आने वाले रोगियों को दवा देने की तैयारी करीब पूरी हो गई है। होली के बाद से दवाओं के वितरण का काम शुरू करने की तैयारी है। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने एक पत्र भी जारी किया है। सुशीला तिवारी अस्पताल में अन्य सरकारी अस्पतालों की तुलना में सस्ता इलाज मिलता है, पर अस्पताल में ओपीडी रोगियों को निशुल्क दवा देने की व्यवस्था नहीं है। अस्पताल की विभिन्न ओपीडी में प्रतिदिन औसतन 1500 रोगी पहुंचते हैं। ऐसे में दवा वितरण को लेकर लंबे समय से कोशिश चल रही थी, शासन और निदेशालय भी दवा वितरण को सुनिश्चित कराना चाहता था। बहरहाल, अब तैयारी हो गई है। अगर र्कोई तकनीकी दिक्कत नहीं आयी तो 14 मार्च से दवाओं का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए इमरजेंसी गेट के पास दवा वितरण केंद्र बनाया गया है। इस केंद्र से 105 दवाओं को बांटने की तैयारी है, पहले चरण में पचास तरह की दवाओं से शुरुआत की जाएगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जीएस तितियाल ने दवा वितरण की तैयारी करीब पूरी हो गई है।