रामनगर (नैनीताल)। आस्थान मॉल की 14 दुकानें पीएनबी बैंक प्रबंधन ने प्रशासन के सहयोग से सील कर दी हैं। बैंक ने दुकानों को सील करने से पहले आस्थान मॉल को कई बार बकाया जमा कराने के लिए नोटिस दिए। नोटिस का कोई जवाब नहीं मिला तो बैंक ने यह कार्रवाई की। पंजाब नेशनल बैंक हल्द्वानी की मुख्य प्रबंधक बबीता मेहरा के नेतृत्व में बैंक कर्मियों की टीम नायब तहसीलदार डीसी मिश्रा को साथ लेकर आस्थान मॉल में पहुंची। यहां आस्थान हैबीटेड सॉल्यूशन के निदेशक राजीव अग्रवाल के साथ बैठक की। बाद में बैंक प्रबंधन ने आस्थान मॉल की 14 दुकानों को सील कर दिया।
पीएनबी की मुख्य प्रबंधक बबीता ने बताया कि आस्थान हैबीटेड सॉल्यूशन ने दस साल पहले पांच करोड़ रुपये लोन लिया था। अभी एक करोड़ 56 लाख रुपया बकाया है। बकाया नहीं चुकाने पर दिसंबर से हर माह नोटिस दिया गया लेकिन आस्थान की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। इधर, आस्थान के निदेशक राजीव अग्रवाल ने बताया कि बैंक से लोन लिया गया था। बकाया राशि जल्द चुकाने के लिए बैंक अधिकारियों से निवेदन किया था।
आस्थान मॉल की 14 दुकानें हुई सील
RELATED ARTICLES