Thursday, November 28, 2024
Homeउत्तराखण्ड14 तोला सोने के आभूषण चुराने वाला गिरफ्तार, जेवर भी बरामद

14 तोला सोने के आभूषण चुराने वाला गिरफ्तार, जेवर भी बरामद

अल्मोड़ा। शादी समारोह में जा रहे एक परिवार की कार से 14 तोले सोने के जेवर चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के जेवर भी बरामद कर लिए हैं। प्रभारी एसएसपी अमित श्रीवास्तव ने खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दो हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक रेस्टोरेंट का संचालक है।
रविवार को कार्तिक गैड़ा निवासी खैरात गैराज अल्मोड़ा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वे अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में जा रहे थे। इसी दौरान किसी ने कार से उनका एक पर्स चुरा लिया। पर्स में 14 तोले सोने के जेवर रखे थे। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू की। सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने सोमवार को कमल जोशी निवासी एकांत रेस्टोरेंट पांडेखोला अल्मोड़ा को ग्रीन फील्ड स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में कमल ने बताया कि गोलना करड़िया के पास से उसने कार से पर्स चुराया था। धारानौला चौकी प्रभारी संजय जोशी ने बताया कि कमल के पास से दो जोड़ी पौंची, एक हार, एक मांगटीका, दो जोड़ी कान के झुमके, एक गलोबंद, एक माला मोती और पीली धातु के दो मांग टीका, पीएनबी का एटीएम कार्ड, निर्वाचन कार्ड, एक आधार कार्ड और 140 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। आरोपी कमल रेस्टोरेंट का संचालक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments