उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर चार जिलों में 15 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं इस दौरान 16 संक्रमित ठीक हुए हैं। तीसरी लहर में कुल संक्रमितों की संख्या 92092 हो गई है।स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को 3949 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। चार जिलों में 15 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। हरिद्वार जिले में 11, चमोली, चंपावत व देहरादून जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। शेष नौ जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। कोरोना संक्रमित मामले स्थिर होने के साथ मरीजों की मौतें भी थम गई हैं। वहीं इस दौरान 16 मरीज ठीक हुए हैं। इन्हें मिलाकर 88391 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है। वर्तमान में 216 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। बागेश्वर, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में सक्रिय मामलों की संख्या दहाई से कम है। सबसे अधिक 61 सक्रिय केस हरिद्वार जिले में हैं। प्रदेश की रिकवरी दर 95.98 प्रतिशत और सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत दर्ज की गई है। हरिद्वार जिले में 11, चमोली, चंपावत व देहरादून जिले में एक-एक संक्रमित मिले हैं। शेष नौ जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है। कोरोना संक्रमित मामले स्थिर होने के साथ मरीजों की मौतें भी थम गई हैं।
प्रदेश के चार जिलों में 15 नए संक्रमण के मामले आए सामने, 16 मरीज हुए ठीक
RELATED ARTICLES