नैनीताल। कोरोना संक्रमण के चलते कई बार स्थगित हो चुका कुमाऊं विवि का 17वां दीक्षांत समारोह अब 27 मई को होगा। कुलाधिपति और राज्यपाल की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को कुमाऊं विवि ने दीक्षांत समारोह की तिथि घोषित कर दी है। तारीख तय होने के बाद विवि प्रशासन समारोह की तैयारियों में जुट गया है।
विवि प्रशासन के दीक्षांत समारोह को समय समय पर कोरोना संक्रमण के चलते तीन बार आयोजन टालना पड़ा था। शुक्रवार देर शाम कुलाधिपति व राज्यपाल गुरमीत सिंह लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) ने 27 मई को दीक्षांत समारोह आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान कर दी। कुमाऊं विवि के कुलसचिव प्रो. दिनेश चंद्रा ने बताया कि विवि से संबद्ध सभी परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों से उनके मेधावी विद्यार्थियों की सूची मांगी गई है। बताया कि दीक्षांत समारोह में करीब 25 हजार छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जानी है और मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया जाना है। प्रो. चंद्रा ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तारीख तो तय हो चुकी है लेकिन अभी तक आयोजन के अतिथियों के नाम फाइनल नहीं हुए हैं। कहा कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों के नाम जल्द ही तय कर लिए जाएंगे।
27 मई को होगा कुमाऊं विश्वविद्यालय का 17वां दीक्षांत समारोह
RELATED ARTICLES