देहरादून। दून सिख वेलफेयर सोसायटी के 40वें नेत्र जांच शिविर के पहले दिन 200 मरीजों ने अपनी आंखों की जांच कराई। जांच के दौरान सभी मरीजों को दवाइयां, चश्में निशुल्क वितरित गये। मरीजों की आगे जांच के लिए श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल के चिकित्सक एवं टीम आई है। जांच के दौरान 36 मरीजों को मोतिया बिन्द ऑपरेशन के लिए अस्पताल भेजा गया। अन्य को कल भेजा जाएगा। सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष सरदार कृपाल सिंह चावला ने सबके भले के लिए अरदास की। आंखों की जांच श्री महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल के नेत्र विभाग की टीम ने की। शिविर में सोसाइटी के अध्यक्ष वीके गुप्ता, सचिव सरदार जीएस मदान, मीडिया प्रभारी सरदार एएस भाटिया, जीएस जस्सल, अर्जुन दास भारद्वाज, केसी शर्मा, जीएस डंग, डीएस वालिया, केके अरोड़ा, जसबीर सिंह, वीके वोहरा, एएस ओबरॉय आदि मौजूद रहे।
शिविर मे 200 मरीजों ने आंखों की जांच कराई
RELATED ARTICLES