रुद्रपुर। डीएम युगल किशोर पंत शुक्रवार को ई-चौपाल के माध्यम से उपतहसील नानकमत्ता के ग्राम बलखेड़ा के लोगों की समस्याएं सुनीं। एक घंटा नौ मिनट तक चली ई-चौपाल में 48 समस्याएं दर्ज हुईं जिनमें से 23 समस्याओं का समाधान किया गया। ई-चौपाल में आवास, पेयजल, शौचालय, खड़ंजा निर्माण, राशन कार्ड आदि की सर्वाधिक समस्याएं रहीं। सीमा कौर, विमला कौर, उपासना देवी, कमला देवी, फूलवती, राम सिंह, अजीत सिंह, लक्ष्मी देवी, नीरा देवी, मोहनी देवी, प्रेमवती देवी, अंगूरी देवी, सरोजनी देवी ने प्रधानमंत्री, अटल आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को अटल आवास योजना की पात्रता में आने वाले लोगों की सूची बनाने के निर्देश दिए। विजय सिंह, गीता देवी आदि ने शौचालय निर्माण की मांग की। डीएम ने निदेशक स्वजल को पात्रता के आधार पर सभी पात्र व्यक्तियों के शौचालय निर्माण कराने के निर्देश दिए।
भजन कौर, परमजीत कौर, छुटकनी देवी आदि ने बीपीएल कार्ड बनवाने की मांग की। संतोष सिंह ने भी राशन कार्ड मांगा। सलमा बेगन, मानवती देवी ने आर्थिक सहायता मांगी। पूरन सिंह ने जलनिकासी और राधेश्याम ने बलखेड़ा में चिह्नित स्थानों पर सौर ऊर्जा लगवाने की मांग की। लक्ष्मी देवी ने महिला समूह को प्रशिक्षण एवं ऋण दिलाने की मांग की। वहां सीडीओ विशाल मिश्रा, एडीएम डॉ. ललित नारायण मिश्र, कृषि रक्षा अधिकारी विधि उपाध्याय, जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, महेश कुमार आदि थे।
ई-चौपाल में बलखेड़ा गांव की 23 शिकायतों का निस्तारण
RELATED ARTICLES