नैनीताल। बेसिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों की सहायक अध्यापक एलटी स्नातक वेतनक्रम में पदोन्नति के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न हो गई। शुक्रवार को अंग्रेजी, व्यायाम सहित सात विषयों के 78 शिक्षकों को बुलाया गया था। इनमें से 66 शिक्षकों को सुगम और दुर्गम सेवाओं के आधार पर विद्यालय आवंटित कर दिए गए। तीन दिनों तक चली काउंसलिंग के बाद अलग-अलग विषयों के 293 में से 234 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए गए।
अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा (कुमाऊं) लीलाधर व्यास ने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा में कार्यरत शिक्षकों को तीस प्रतिशत पदोन्नति कोटे के तहत पदोन्नति दी जा रही है। शुक्रवार को राबाइंका सभागार में पुरुष और महिला संवर्ग के अंग्रेजी के 43, व्यायाम के 23, गृह विज्ञान के पांच, कला के चार, वाणिज्य, संगीत और सामान्य विषय के एक-एक शिक्षक को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया। विभिन्न विषयों में 66 शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए गए। काउंसलिंग प्रक्रिया को संपन्न कराने में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पूरन बिष्ट, ललित उपाध्याय, जगमोहन रौतेला, आलोक जोशी, राजेंद्र अधिकारी, संजय रौतेला, नवीन पांडे आदि ने सहयोग किया।
293 शिक्षकों में से 234 को हुए विद्यालय आवंटित
RELATED ARTICLES