Thursday, October 31, 2024
Homeउत्तराखण्ड11 पदों के लिए 25 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

11 पदों के लिए 25 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र

रुद्रपुर। शहर की प्रतिष्ठित ओमेक्स रिवेरा रेजीडेंस वेलफेयर एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के लिए नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। जिसमें अध्यक्ष समेत 11 पदों के लिए 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। सोमवार को नाम वापसी के अलावा 26 फरवरी को मतदान होगा। करीब 1220 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर नई कार्यकारिणी को चुनेंगे। शनिवार को सोसायटी क्लब में मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकर सिन्हा, विशाल खेड़ा, राजीव भारद्वाज, रमेश चंद्र जोशी, चिराग माथुर, दीपक सहगल की देखरेख में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन प्रक्रिया हुई।
जिसमें अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, नीरज त्यागी ने नामांकन पत्र दाखिल किए। उपाध्यक्ष पद पर राकेश चौहान, अरुणा सिंह, सचिव पद पर अभिषेक अग्रवाल, अभिनव छाबड़ा और कोषाध्यक्ष पद पर संजय सिंह, गुरविंदर सिंह, ओपी सिंह ने नामांकन भरा। इसके अलावा सात कार्यकारिणी सदस्यों के लिए 16 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। मुख्य चुनाव अधिकारी श्रीकर ने बताया कि रविवार को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी और 20 फरवरी को वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। 26 फरवरी को सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा और उसी दिन मतपत्रों की गिनती के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। बताया कि वोटर लिस्ट में जिन लोगों का नाम होगा, वे खुद उपस्थित होकर अपना वोट देंगे। उनके बदले कोई दूसरा वोट नहीं दे सकेगा। नई कार्यकारिणी का गठन दो साल के लिए किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments