हल्द्वानी/चोरगलिया। चोरगलिया से सितारगंज सड़क बनने के 25 दिन बाद ही उखड़नी शुरू हो गई है। उधर क्षेत्रवासियों ने सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। इस मामले में डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की जाएगी। कहा कि गुणवत्ता खराब होने पर ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एक माह पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी कार से सितारगंज से हल्द्वानी आए तो सितारगंज से लेकर चोरगलिया तक की सड़क की बदहाली की पोल खुल गई। उन्होंने लोनिवि को सड़क के गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे। इसके बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने डीएम को पत्र भेजकर सड़क के लिए जिला खनिज न्यास से बजट देने को कहा था।
बजट मिलने पर लोक निर्माण विभाग ने चोरगलिया से लेकर सितारगंज तक 7.5 किलोमीटर लंबी सड़क को 1.83 करोड़ रुपये की लागत से गड्ढामुक्त किया। सड़क गड्ढा मुक्त होने के सिर्फ 25 दिन बीते ही थे कि ये सड़क कई जगह से उखड़ने लगी। कई जगह सड़क पर डाले गए डामरीकरण में दरारें पड़ गईं। पांच जगह तो सड़क करीब 20-20 मीटर उखड़ भी गई है। सड़क की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सड़क उखड़ी है तो ठेकेदार इस सड़क को सही करेगा। शर्तों के अनुसार ठेकेदार ने जहां-जहां पैच वर्क किया है। उसकी दो साल की वारंटी है। गुणवत्ता खराब होने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। – धीराज सिंह गर्ब्याल, डीएम, नैनीताल